शीर्षक-क्या तुम होगी वहांक्या तुम होगी वहांजहाँ मैं हूँ तुम हो और हो प्यार का जहाँक्या तुम होगी वहांजहाँ ना हो कोई हदेजहाँ मिटा ना सके दूरियां सरहदेबस मैं रहूँ , तुम रहो और जलेचिरागे-मोहब्बतक्या तुम होगी वहांमेरे कमरे के दर्पण के आगे खुद को सजाती हुईइंतज़ार में उन रास्तो पे जहाँ से मैं आऊं और आये मेरे प्यार का जहाँक्या तुम होगी वहांजब दरवाजे की कुंडिया मौत खटखटायेतेरी गोद हो मेरा सिरहानाऔर टूट जाए मेरी साँसेक्या तुम होगी वहांक्या तुम होगी वहां—–अभिषेक राजहंस
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
bhauk kr diya apki rachana ne abhishek ji…………….
Thanks mam
Bahut khub………………………
prem ki gehrai se tarashi hui sundar rachna
bahut khoob………….