अच्छा किया जो तुमने कियामुझमें है तागत ,जो मैंने खोया है उसे फिर से पाने की /कितने भी धोखे मिले ,मैं फिर से भरोसा करुँगी /हिम्मत रखूंगी, संभल के चलूंगी ,सिद्दत से कोशिश करुँगी ,फिर से मुस्कुराने की /मुझमें है तागत ,जो मैंने खोया…अच्छा किया जो तुमने किया ,तब जा कर देखा मैंनेअसली चेहरा ,अपना भी और दुनिया का भी ,तभी तो महसूस किया कि,जीवन जितना कठिन है ,मैं उतनी ही आसान हूँकेसवे मुकाबला कर सकती हूँ /शुक्रिया तुम्हारा ,तुमने मुझे जो यह महसूस कराया ,झूठ की दुनिया में रहने वाली मैं ,मुझमें है तागत ,सच को समझने की /सच को अपनाने की /मैं यह नहीं कह सकती कि कोई शिकायत नहीं तुझसे /तुझे खोने का दुःख तो होगा मुझे /पर यह सच है .जीवन में उचाईया पाने पर ,तेर दिल से शुक्रिया जरूर करुँगी /कि अच्छा किया ,तूने मुझे धोखा दिया ,मुझे रुलाया ,अच्छा किया ,जो मुझे सच से मिलवाया /—-यामिनी सिंह—-
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
Lovely expression. Correct spelling at few places to further improve its quality.
रचनात्मक भाव बहुत खूबसूरत है ………….शिशिर जी की सलाह अपर ध्यान दे
बहुत खुबसूरत…………..
bahut khoob……………..