सुबह सुबह सीने के तीब्र दर्द नेमुझे ICU में पहुँचा दिया थान ही पास में मोबाइल थान ही अपना कोई साथ थान ही कुछ समझ आरहा थाबस अच्छा नहीं लग रहा थाअंदर एक बोर्ड पे लिखा था”please keep silence’चुप चाप ही थे मरीज तो सभीहल्ला उस बोर्ड के निचे बैठीसिस्टर्स ज़्यादा मचा रही थीशोर के बिच भी अजीब सासन्नाटा वहाँ पसरा हुआ थापास वाली मरीज बीच बीच मेंदर्द से कराह रही थी जोर जोर सेमैं आँखों को बंद करसोने की कोशिश कर रही थीबीच बीच में सिस्टर्स दवाया फिर कभी इंजेक्शनया कभी रक्तचाप नापनेके लिए मुझे जगा रही थीआँखें अब भारी होने लगी थीपर नींद आँखों से गायब थीसमय मानो थम सा गया थारुक गयी घड़ी की सुईया थीदिन है अभी भीया रात हो चुकीपता ही नहीं चल रहा थाबिटीया की याद आने लगी थीठीक से बात भी नहीं हो पायी थीकुछ समझ नहीं आरहा थापर मैंने हौसला नहीं खोया थाधीरे धीरे समय निकल रहा थादिन की तरह रात भी लम्बी थीपर जैसे तैसे समय बीत ही गया थासुबह वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया थाअब मैं अपनों के बिच आचुकी थीपता चला पतिदेव ने भी रात सारीICU के बाहर सीढ़ियों पे बैठ काटी थीपर अब सब कुछ ठीक थामोबाइल की घंटियालगातार बज रही थीअपने जो दूर थेउनके पास होने काएहसास करा रही थीहम दोनों के चेहरे पे हल्की सीमुस्कराहट अब लौट आयी थी।**(पिछले दिनों मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ की २४ घंटे मुझे ICU में बिताना पड़ा। अपने उसी अनुभब को चित्रित करने की कोशिश की है। ) अनु महेश्वरीचेन्नई
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
ज़िन्दगी में कुछ भी हो सकता है….और अपनों का साथ सच में ऊर्जा प्रदान करता है…लड़ने की ताकत देता है….
Thank You, Sharmaji….
bhut bhauk ho gai mam .ek sas me pdh dali puri kvita .bhut sundar chitratmak warnan kiya hai apne i.c.u.me bite PLO ka.
Thank You so much Madhu ji….
सुख दुःख के मिले जुले अनुभव का नाम ही जिंदगी है ……..जीवन में किस पल कैसा अनुभव होने वाला है किसी को मालुम नही होता…………………..आपने अपने अनुभव को जो शब्द दिए है यक़ीनन काबील ऐ तारीफ है ………बधाई आपको ………ईश्वर आपकी चिर आयु प्रदान पर करे ऐसी हमारी कामना है !
Thank You Nivatiya ji…Aapki Shubhkamna ke liye tahe dil se aabhar….
अनु जी ! ईश्वर आपको दीर्घायु प्रदान करें । हारी-बीमारी जीवन का हिस्सा हैं ,अपनो के संबंल से इन्सान जल्द इन परेशानियों से उबर पाता है। अपने अनुभवों का आप ने मार्मिकता से अभिव्यक्त किया है।
Thank You Meena ji…Thanks for the good wishes….
बेहतरीन चित्रण किया है आपने उन मार्मिक पलों का।
Thank You, Ajay ji….
Very realistic description Anu. I have witnessed such moments myself. Hope you are well now. Take care.
Thank you Shishir ji for reading my poem. I am better now. You too take care.
aapne apne taklif ke vakt ko hamse batey….. Ye Sab Nahi kar Pate very very nice. take care
Anu ji
Thanks for reading . …