कितनी आसानी से मशहूर कर दिया है खुदा नेउतार मुझे सूली से खुद को चढ़ा लिया है खुदा ने।कितनी अनोखी सौगात वो देता रहा है मुझकोअपने अश्क मेरी आँखों अब के दिया है खुदा ने।अब के साल गिरह में देखना वो तोहफा न लायेहर बार इक बरस देने का वादा किया है खुदा ने।आखरी साँस तलक तो सबको जीना ही होता हैमेरी हर साँस को आखरी बना दिया है खुदा ने।मेरी बंद मुठ्ठी में रख कहा इसे मत खोलनाकैसे अब बताऊँ कि मुझे क्या क्या दिया है खुदा ने।पकड़कर हाथ उसने ही मुझे चलना सिखाया थाअब बिन तडपे उठूँ कैसे सिखा दिया है खुदा ने।मेरे पास जो बचा है खुदा का दिया ही बचा हैमेरे पाप सब नोंचकर तो फेंक दिया है खुदा ने।अब ना कहना कि मैं तो यूँ ही बेमौत मर गया हूँयूँ उठाकर उसी ने मुझे अपना लिया है खुदा ने।—– भूपेन्द्र कुमार दवे00000
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
bahut khoob………….
Very very nice……..!