अमीरी-गरीबी
बहस छिड़ गयी एक दिनअमीरी और गरीबी में !!
नाक उठा ‘अमीरी’ बोली बड़े शान सेकाम बन जाते है सिर्फ मेरे नाम सेहर किसी की चाहत पाना मुझकोदूर हो जाते कष्ट सिर्फ मेरे दाम से !!
आन बान शान दिखाना हो जिसकोआकर सानिध्य मेरे करता डिस्कोदुनिया का सरताज बना देती हूँ, मैंखुले भाग्य, जिसने जाना मुझको !!
ठाठ बाट है मेरे दुनिया में निरालेपड़ जाते है अच्छो-२ के मुहँ तालेबिन मेरे जिंदगी में कोई रास नहीसफ़ेद हो जाते मुझसे धंधे सारे काले !!
दुनियादारी की इकलौती जान हूँबड़प्पन की खुद बनी पहचान हूँउसके सर पर सदैव रहता ताज़जब बन जाती किसी की गुलाम हूँ !!
!————-!
सुनकर सारी राम कहानीधीरे से बोली ‘गरीबी’ रानीबहुत सुन लिया तेरा बखानबहन अब सुन मेरी जुबानी !!
माना के कुछ भी मुझ में ख़ास नहीइसलिए करता मेरी कोई आस नहीदुःख , दीन, दरिद्रता मेरी झोली मेंबस इसके सिवा कुछ मेरे पास नही !!
गरीबी के हाथो की लकीरो से जो रक्त बहती हैंबस उसी के दम पर अमीरी तू जिन्दा रहती हैंवक़्त मिले तो झाँक लेना दिल किसी गरीब कासमायी उसमे तमन्नाये तमाम बेलिबास रहती है !!
तू क्या जाने कीमत किसी कम-नसीब कीकभी झोली खाली होती नही बे-नसीब कीउसके आँसु बहा-बहा कर भी कम नहीं होतेतू क्या जाने कितनी अमीर होती आँखें ग़रीब की…!!
खरीद सके तो खरीद के दिखादुःख दर्द और जान किसी कीमान जाऊं उस दिन लोहा तेरादे सके वापस ढली उम्र किसी की !!
जाकर देख इंसानियत के द्वारेजिस घर गरीबी शान से रहती है !घुटने टेक देती है अमीरी वंहा परजिस जगह रब की इनायत होती है !!
!
रचनाकार ::—- डी के निवातिया
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
bhut hi sundar rachana nivatiya ji …….
Thanks MADHU JI…..अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आपका !
Badaa sundar aspect Nivatiya ji ………
Thanks SHISHIR JI…अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आपका !
Nivatiyaji……आपका चिंतन…आपकी शैली….. सब जानते हैं जादू सा है…..लाजवाब….बेमिसाल…..
“घुटने टेक देती है अमीरी वंहा पर
जिस जगह रब की इनायत होती है !!
waahhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhh
Thanks BABBU Ji……….अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आपका !!
Bahut sundar rachna Nivatiya ji……
Thanks ANU Ji…अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आपका !
Ati sunder………………………………….
Thanks VIJAY……अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आपका !
bahut khub sahab…
Thanks Vivek………….अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आपका !
Behatreen…….., Ati sundar…….., bahut khoob……….,
Thanks MEENA JI….अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आपका !
umda lekhan bahut hi umda bhavo ke sath sir…………….
Thanks MANI……..अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आपका !