विघ्नहरण मंगलकरण सासु सुत पति महाराज,बटुये में कैश भरा है, शापिंग करा दो आज ।।जय हो जय हो मेरे बच्चों के पापा,सात जन्म तुझसे टुटे न नाता ।प्रातः उठकर तुम आफिस जाना,देख पर नारी लार न टपकाना ।जीवन भर मुझे ऐश कराना ,मुझ पर अपना कैश लुटाना ।पति देव मेरे तुम खफा न होना ,भले जा कर छत पर सोना ।श्रध्दा भक्ति तुझ पर वारु ,बेलन से फिर बाद में मारू।सदा होती रहे तेरी जय जय कार,बगल में हो मेरे, तेरे सभी महंगी कार ।तंग करके जीने न दुंगी ,हजारों व्रत करके मरने न दुंगी ।आय लव यु की 108 आहुति देकर,मनाऊ तुझको मैं पति परमेश्वर ।गुस्से में तुम खोना न अपना आपा ,दुख में भी हंसते रहना मेरे बच्चों के पापा ।छु न सकेगा तुझको काल ,उदास न हो, है सबका यही हाल ।समझना न स्वामी मुझको जंजाल ,हो न जाए कहीं इससे भी बुरा हाल ।मै हूँ दिया तूम हो बाती ,बन कर रहेंगे जीवन साथी । ।प्रेम से बोलीये ……” परम प्यारे,सासु दुलारे, बेचारे,पति महाराज की जै “” काजल सोनी “
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
नोट – इस रचना को मैने करवा चौथ के दिन पब्लिश की थी
परंतु मन में यह विचार आया कि महिलाये बहुत ही नर्म दिल होती है कहीं उन्हें बुरा न लग जाये यह सोच कर मैंने अपनी रचना डिलिट कर दी थी ।
(इस बार भी इसे सिर्फ हास्य रचना ही समझे )
HAHHAHAHAHAHA…………………………KAJAL JI BAHUT BADIYA…………….BHAI SAHAB TO BILKUL SIDHE REHTE HONGE…………….
मनी जी रचना की सराहना हेतु बहुत बहुत धन्यवाद आपका ।
हॉ सही कहा आपने…. हा..हा हा हा
जितनी महिलाएं पढ़ेंगी उतने पतियों का हास्य ही होगा. खूबसूरत रचना.
मेरी दो बहुमूल्य रचनाएँ आपकी अनमोल प्रतिक्रिया हेतु प्रतीक्षारत हैं. कृपया पढ़कर अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया दें.
“काश ! चाँद छिपता चांदनी के बिन…” और “वक़्त जो थोड़ा ठहरता…”
विजय जी बहुत बहुत आभार आपका ।
विजय जी आपकी रचना काबिले तारीफ है
पढी मैंने ……. ।
Marvellous fun filled poetry. Very true as well. Cant’t this weapon named “Belan” be introduced in Indian Army.?
मधुकर जी कोटी कोटी आभार आपका । हाहाहा
हा हा हा……मजा आ गया….वह डॉक्टर वाली रचना के बाद…इसका नंबर है….लाजवाब….धन्य आपके पतिदेव……..
रचना पसंद करने के लिए बहुत कोटी कोटी आभार आपका
शर्मा जी ।
खूबसूरत हास्यप्रद रचना ………………!!
निवातियॉ जी तहे दिल से बहुत बहुत आभार आपका ।
सुन्दर हास्य रचना………….।
मीना जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका।
Marvellous comedy poetry
मनोज जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका ।
बहुत ही बढ़िया हास्यप्रद रचना …………………………………….. काजल जी !!
बहुत बहुत आभार आपका सर्वजीत जी ।
काजल जी हास्य रस से भरपूर बहुत सुंदर कविता है
बहुत बहुत धन्यवाद आपका मैम इसी तरह उत्साह वर्धन
करते रहिये ।
सुदंर रचना………..
अतिखुबसुरत रचना काजल जी
बहुत बहुत धन्यवाद आपका सुभाष जी ।
Haasye ras se paripurn achhi rachna!!????
स्वाति जी बहुत बहुत आभार आपका ।
बहुत खूब काजल जी !
क्या कहने !