~~~~~वीर तूझे आना होगा~~~~~
स्वदेश में वीरों तूम्हे
तत्क्षण पुनः आना होगा
कारण ना पूछना यदि हो,
ना ही कोई बहाना होगा |
वीर तूझे आना होगा!!!
सिरमौर जननी के दृढ प्रतिज्ञ
शोणित यहाँ बहाना होगा!
रक्त- रंजित मेदिनी पडी
हर व्यथा-कथा मिटाना होगा |
वीर तूझे आना होगा !!!
क्षण बहुत अधिक व्यतित हुए
अब देख, देर ना लगाना होगा
पथ कंटक प्राणी पीडित हुए
सह्रदयता लाना होगा !
वीर तूझे आना होगा !!!
शासक , शासन को भूल रहे
रक्षक, भक्षक हो लूट रहे,
पुष्पित पल्लवित जीवन कहाँ;
स्वदेशी घुट रही जहाँ;
हे व्रती ! हर द्रोही को
पूर्ण कर्तव्य – फल दिलाना होगा
हैं बहुत प्रबुद्ध जन , लड़ रहे,
वीर तूझे आना होगा ,
वीर तूझे आना होगा !!!
अखंड भारत अमर रहे
जय हिन्द!!!
———–_–_——_©
देश भक्ति सुन्दर रचना. .~~~
जय हिंदजय भारत की
अति सुंदर भावों के सजी रचना……………………………………..
मेरी रचना “शराब (गजल) आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा में है. एक बार पढ़ें और अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया दें.