एक ओर ये खुशियों की
बरसात सा झरता है
एक ओर कभी गम की
बदली सा बरसता है
जीवन की कसोटी पर
ये आँख का आंसू है
जिंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
मैं तेरी वाफाओ की
तस्वीर सजाऊंगा
जो खो भी दिया तुझको
तो यादों में बुलाऊंगा
कुछ राग दिए तुमने
मुझे धुन तो सजानी है
जिंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
सर्जन अच्छा है ………….!!
बेहतरीन……………………….
सुन्दर् सृजन आदरणीय
Khoobsoorat………
बहुत ही सुंदर………………….