दोस्त अक्सर पूछा करते थे मुझसे कि तुम इतने खुश कैसे रह लेते हो, ना कोई दर्द ना कोई परेशानी है…
मैने कहा दोस्त, कभी गौर से देखना मेरे आँखो में
दुनिया ड़ूब जाए मेरे इन आँखो में इतना पानी है
फिर दोस्तो ने कहा हमने तो कभी नही देखा आँसू बहते तुम्हारी आँखो से..
फिर मैने एक लाईन में कहा कि..
बहने इसलिए नही देता क्योकि तुमसे दोस्ती भी तो निभानी है
शायद वो समझ गये होंगे, तभी तो उन्होने फिर कुछ पूछा ही नही!
प्रिंस जी बेहतरीन………………..
Thanks
अति सुंदर प्रस्तुति ..
Thanks
बहुत सुंदर………
Thanks
बहुत ही सुंदर………….
Thanks
अति सुन्दर……. ।।
Thanks
लंबे अंतराल के बाद आगमन पर आपका स्वागत है.बहुत खूबसूरत ……………………..
Thanks Sir