होली के अबसर पर
पानी की बर्बादी की बात करने बाले
शिवरात्रि पर शिव पर दूध अर्पित करने को
कुपोषण से जोड़ने बाले
और दूध की कमी का रोने बाले
प्रकाश उत्सब पर पर्याबरण की चिंता करने बाले
तथाकथित बुद्धिजीबी लोग
कल बकरीद आने बाली है
हम भी
आपके मुख से
जीब हत्या और
सही क़ुरबानी के मायने
क्या हैं
इस पर आपके बिचार जानने को इच्छुक हैं
देखते है कि
आपका मुँह खुलेगा भी या नहीं
मदन मोहन सक्सेना
बहुत खूबसूरत कटाक्ष ………अति सुन्दर ……….इस प्रसंग में मेरी एक रचना शीर्षक “मुर्गो की सभा” नजर कीजियेगा
बहुत बढ़िया कटाक्ष………
बात दोनों पक्षों की होनी चाहिए………
बढ़िया कटाक्ष…………………………..