आज ११/०९/२०१६ को मेरी प्यारी गुडिया सृष्टि का जन्म दिन है जो की आज पांच वर्ष की हो रही है | उस नन्ही परी के आने से मेरी जिन्दगी तो खुशियों से भर गयी है |
मैं भगवान से प्रर्थना करता हूँ की उसकी जिन्दगी में भी खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे कभी किसी चीज की कोई कमी और दुःख ना आने पाए |
आप सभी आदरणीया और आदरणीयों से नम्र निवेदन है की आप सभी भी उसकी जीवन की मंगल कामनाओं के लिए दुआ करें और अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करे |
उसके जन्म दिन पर उसके लिए उपहार के रूप में गीत लिखा है क्योंकि इसके आगे सब गिफ्ट तुच्छ है | और इससे ज्यादा अच्छा कोई और उपहार में दे नही सकता |
क्योकि शब्द तो अमर है | अभी तो वो इनका महत्व नही समझती है | लेकिन जब और बड़ी होगी, तो पापा के दिए इस अनमोल उपहार को जिन्दगी भर याद रखगी | और ये गिफ्ट भी उसके पास से जिन्दगी भर ख़त्म नही होगा |
उसको भी मेरी तरह गीत / कवीताओ का बहुत चाव है में उसको सभी गीतों को रिकॉर्ड करके सुनाता रहता हूँ | और वह उन्हें बार बार खुद मोबाइल चलाकर सुनती रहती है |
हैप्पी बर्थ डे टू यू , हैप्पी बर्थ डे टू यू
हैप्पी बर्थ डे, हैप्पी बर्थ डे
हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थ डे टू यू हैप्पी बर्थ डे सृष्टि
हैप्पी बर्थ डे टू यू , हैप्पी बर्थ डे टू यू
हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थ डे सृष्टि
घर में हैं फूलों सी बहार
मम्मी की खुशियां अपार
पापा का भी तुझको प्यार
दादा दादी करें दुलार
चाचा चाची लगा कतार
बुआ लायी गिफ्ट हजार
सबसे अलग हैं सबसे न्यारे
रंग बिरंगे प्यारे प्यारे
देखो लटके हैं गुब्बारे
सब ही बोलें संग सहारे
हैप्पी बर्थ डे टू यू , हैप्पी बर्थ डे टू यू
हैप्पी बर्थ डे, हैप्पी बर्थ डे
हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थ डे टू यू
हैप्पी बर्थ डे सृष्टि
हैप्पी बर्थ डे टू यू , हैप्पी बर्थ डे टू यू
हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थ डे सृष्टि
एक बड़ी सी टोपी ओढ़े
लगती है जोकर के जैसे
दोस्त खड़े इर्द गिर्द तुम्हारे
लम्बी उमर की दुआ सब देते
कुछ गुडिया कुछ पेन्सिल देते
चाकलेटों से भरा है डिब्बा
नाचें संग डीजे भी बजता
एक बड़ा सा केक रखा है
सब की ही बस एक रजा है
अब बोले सब दोस्त तुम्हारे
हैप्पी बर्थ डे टू यू , हैप्पी बर्थ डे टू यू
हैप्पी बर्थ डे, हैप्पी बर्थ डे
हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थ डे टू यू
हैप्पी बर्थ डे सृष्टि
हैप्पी बर्थ डे टू यू , हैप्पी बर्थ डे यू
सृष्टि है पापा की सृष्टि
ऐसी संज्ञा सब ही देते
ऊँचे ऊँचे चाँद तारों से
ऊँचे हों इसके विचार
राम करे ऐसा ही हो `
पढ़ लिखकर के बने विद्वान्
सिंह गर्जना जैसी बोली
कायल हो इसका संसार
त्याग समर्पण सा हो जीवन
बोले सब संग दोस्त प्यारे
हैप्पी बर्थ डे टू यू , हैप्पी बर्थ डे टू यू
हैप्पी बर्थ डे, हैप्पी बर्थ डे
हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थ डे टू यू
हैप्पी बर्थ डे सृष्टि
हैप्पी बर्थ डे टू यू , हैप्पी बर्थ डे टू यू
हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थ डे सृष्टि
“मनोज कुमार”
गुडिया रानी को मेरी हार्दिक स्नेहाशीष शुभकामना
गुडिया रानी को शुभकामनाएं देने के लिए बहुत बहुत आभार सुरेन्द्र जी
My blessings to your daughter Manoj on her Birthday. Nice gift from you.. Appreciate your emotions.
many many thanks sir for your appreciate comment and your bless
मनोज जी…साइट या मेरे नेट प्रॉब्लम की वजह से मैं आपको शुभ कामनाएं नहीं दे पाया….क्षमा प्रार्थी हूँ…. बहुत प्यारे भावों से रचना की है आपने अपनी बेटी के लिए….बहुत बहुत शुभकामनायें…आपकी बेटी को ढेर सा प्यार आशिर्वाद…. भगवान् हर ख़ुशी उस को दे….जय हो….
बहुत बहुत आभार अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लये
प्यारी गुडिया को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ।
God bless you
गुडिया रानी को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद काजल जी
बहुत खूबसूरत रचनात्मकता ……………नन्ही परी को ….स्नेहपूर्ण शुभकामनाओ के साथ कोटि कोटि आशीष ………..!!
रचना पसंद करने के लिए और नन्ही परी को स्नेहपूर्ण शुभकामना देने के लिए हार्दिक आभार निवातियाँ जी