गणपति जी हैं सबके प्यारे,
शिव गौरा के राजदुलारे,
भोली और प्यारी सी सूरत,
सवारी बने हैं उनकी, मूषक
मोदक उनको बहुत हैं भाते,
बड़े प्यार और चाव से खाते,
देवों में वह देव हमारे,
सबसे पहले उनकी पूजा करते हैं सारे,
रिद्धि सिद्धि के हैं दाता,
हम सबके वह भाग्यविधाता,
जो उनकी पूजा है करते,
गणपति उनके विघ्न है हरते,
गणेश चतुर्तिथि जब भी आये,
बड़े प्यार से सब हैं मनायें,
जिनके घर गणेशा जाते,
मंगल ही मंगल सब होता,
दुःख संताप मिटते हैं सारे।।
By:Dr Swati Gupta
स्वाति जी गणपति जीके आशीर्वाद के बिना कोई भी काम सफल नहीं हो सकता .उनका आशीर्वाद सबसे पहले ज़रूरी है .उनकी Krupa सब पर बनी रहे
Thanks a lot.. kiran ji…
Ganpati bappa morya
Good devotional work.
Thanks a lot…Shishir Sir!!!
Bahut khubsurat rachana hai. jai ganesh…………………….Ek bahut khubsurat rachana likhi hai “Maa” jo aapki najaron se door hai ek baar awashya padhen aur apani bahumulya pratikriya den.
Apka bahut bahut dhanywad… Vijay ji..
पूर्णतया भक्तिमय शमां बांधा है आपने ……….अति सुन्दर !!
Aapka bahut bahut aabhar…sir!!!
भक्तिमय अति सुंदर……..
Lots n lots of thanks ….sir!!
bahut acche bhakti bhav……………………..
Aapka bahut bahut dhanywad…sir!!