ये दिल भी बड़ा अजीब है,
बेवजह ही किसी के लिये धडकता है,
पागल है जो तडपता है,
क्यूँ ये उन ख्यालों में खोया रहता है,
जिनका अस्तित्व ही नहीं इस दुनिया में,
दिल भी बड़ा नादान है, ना जाने कब किसपे आ जाये,
और प्यार कर बैठे,
कहते है के जो दिल कहता है वो करो,
हमेशा अपने दिल की सुनो,
मैंने भी तो कुछ ऐसा ही किया था,
वो दिल ही तो था, जिसने इन आँखों को रूलाया,
वो दिल ही तो था, जिसने खुद को दर्द दिलाया,
कितनी शिकायत है मुझे मेरे दिल से ,
सच में ये दिल भी बड़ा अजीब है .
.
.
शीतलेश थुल !!
nice one……………………..!!
Thank you so much sir………………
खूबसूरत……..
बहुत बहुत धन्यवाद शर्मा जी।
Nice work……….
Thank you very much Shishir sir…………..
Nice expression………
Thank you very much Vijay sir………….
बहुत ही खूबसूरत
बहुत बहुत धन्यवाद अभिषेक जी।
दिल वाकई में अजीब होता है। कब किसपर आ जाये, कोई नहीं जानता। बेहतरीन आदरणीय शितलेश जी
आपकी खूबसूरत प्रतिक्रिया के लिये आपको सहृदय धन्यवाद कुशक्षत्रप साहब।