तेरी याद में दिल, चुपके चुपके रो लेता है,
साथ महसूस कर तेरा, तनहा सो लेता है,
आँखें तेरे दर्श को तरसती है,
ना जाने क्यूँ ये बेवजह बरसती है,
हाँथ मेरे छूने को बेकरार है,
अब बस तेरे आने का इन्तजार है,
प्यार किया था मैंने, जमाने से क्या गिला,
दिल टूटा तो गम मिला, जमाने को क्या मिला,
दिल तोड़ने से पहले, आजमाया तो होता,
साथ छोड़ने से पहले, फ़रमाया तो होता,
जाने से पहले , एक दफा देख लिया होता,
हँसते हंसते भी जहर पी लिया होता,
कर दिया जमाने ने तुझे मजबूर,
हो गयी लो अब तुम मुझसे दूर,
यादें तेरी सीने से लगाये, जी लेता हूँ,
एक घूँट तेरी याद में पी लेता हूँ…
.
.
शीतलेश थुल
बहुत खूब…………………………..
बहुत बहुत धन्यवाद विजय जी।
behatrin kya baat hai sir jee. bahut khub.
बहुत बहुत धन्यवाद शर्मा जी।
DIK KI BAT KAH DI BHAI JAAN BEHAD KHOOBSURAT
बहुत बहुत धन्यवाद कृष्णा जी।
बहुत खूबसूरत शीतलेश ………………!!
बहुत बहुत धन्यवाद निवातियाँ साहब।
बहुत खूब शीतलेश …………..
बहुत बहुत धन्यवाद शिशिर जी।
बहुत ही सुन्दर
बहुत बहुत धन्यवाद अभिषेक जी।
अत्यंत सुन्दर………….
बहुत बहुत धन्यवाद सर……………
Very nice… sheetlesh ji???
Thank you very much Swati Mam….
बेहतरीन जनाब………….. आपका जबाब नहीं
बहुत बहुत धन्यवाद कुशक्षत्रप साहब।