@@@@@@ बेटी @@@@@@@
हटो दूर हो जावो उदासियों घर मे मेरे मेरी बिटया आयी है।
आहट से ही उसके आने की चारो ओर खुशियां छायी हैं ।
गम को दिखाया है रास्ता दूर की अन्धेरी गलियों का।
घर मे मेरे वो बेशुमार अफझल नियामते लेकर आयी है।
आखों की ठंडक दिल का सुकून मेरा साथ अपने लायी है।
हमदर्दी और प्यार का सागर सीने मे वो छुपाकर लायी है।
ममता करुना की मूरत पाकर अनमोल दौलत मैने पायी है।
हटो दूर हो जावो उदासियों घर मे मेरे मेरी बिटया आयी है।
फुलो से नाजुक परी को चहकने दो अपने आंगन मे।
रोशन करेंगी नाम कुदरत की हर नियामत बेशुमार उसने पायी है ।
कुचल देते है बेरहम लालची कुदरत के अनमोल रतन को।
मजबुर करते है अबला को डायन सी हरकत क़रने को।
अन्धे होजाते है मतलबी भुलकर दुनिया जिसने उन्हे दिखायी है।
मेरे लिए तो बिटया जैसे जन्नत से हूर आयी हुयी है |
हटो दुर होजावो उदासीयों घर मे मेरे मेरी बीटया आयी है।
(आशफाक खोपेकर)
?????????????????????????????????????????????????????????
बहुत खूबसूरत अशफाक जी…………काश यही जज्बा हर इंसान के अंदर हो तो वो दिन दूर नही जब असमानता के रोग से मुक्ति मिले !!
आपकी रचना के भावों की इस समाज को अत्यंत आवश्यकता है. बहुत ही सुंदर…………………….
लाजवाब…..प्यार से ओतप्रोत…..थोड़ा सा टंकण गलतियों का ध्यान रखिये प्लीज उस से रचना के प्यारी भावों में अड़चन लगी बस…..
zarur ….. mai marathi likhne wala hu hindi ke baare me aaap ke sujaao welcome batayega kyaa galti hai edit kardungaa….dhanyaawaad
आप इससे पढ़िए पहले प्लीज….फिर आप अपनी रचना ठीक करियेगा ….
हटो दूर हो जावो उदासियों घर मे मेरे मेरी बिटया आयी है।
आहट से ही उसके आने की चारो ओर खुशियां छायी हैं ।
गम को दिखाया है रास्ता दूर की अन्धेरी गलियों का।
घर मे मेरे वो बेशुमार अफझल नियामते लेकर आयी है।
आखों की ठंडक दिल का सुकून मेरा साथ अपने लायी है।
हमदर्दी और प्यार का सागर सीने मे वो छुपाकर लायी है।
ममता करुना की मूरत पाकर अनमोल दौलत मैने पायी है।
हटो दूर हो जावो उदासियों घर मे मेरे मेरी बिटया आयी है।
फुलो से नाजुक परी को चहकने दो अपने आंगन मे।
रोशन करेंगी नाम कुदरत की हर नियामत बेशुमार उसने पायी है ।
कुचल देते है बेरहम लालची कुदरत के अनमोल रतन को।
मजबुर करते है अबला को डायन सी हरकत क़रने को।
अन्धे होजाते है मतलबी भुलकर दुनिया जिसने उन्हे दिखायी है।
मेरे लिए तो बिटया जैसे जन्नत से हूर आयी हुयी है |
हटो दुर होजावो उदासीयों घर मे मेरे मेरी बीटया आयी है।
Bahut Accha, Kadam hai Ashfeque bhai. very Good. Keep You must use this God gifted Talent to the maximum. Be blessed.
.
thanks
बहुत ही सुंदर रचना………………….. ।
Great composition.
Lovely write …………….