About The Author
नाम: डी. के. निवातिया
जन्म स्थान : मेरठ , उत्तर प्रदेश (भारत)
शिक्षा: परास्नातक, शिक्षा में स्नातक सहित
विशेष रूचि :- लेखन एव पाठन कार्य में खुद के लिए कुछ समय व्यतीत करना
समस्त कवियों, लेखको एवं पाठको के द्वारा प्राप्त टिप्पणी एव सुझावों का ह्रदय से आभारी तथा सुझाव एवं प्रतिक्रियाओ का आकांक्षी !!
आप मुझ से जुड़ने एवं मेरे विचारो के लिए ट्वीटर हैंडल @nivatiya_dk पर फॉलो कर सकते है, सभी का ह्रदय से स्वागत है !
अति सुन्दर श्रद्धा सुमन
तहदिल से शुक्रिया शिशिर जी ………….!!
बहुत सुंदर…………………………”इंसानियत पाठ पढ़ा दे ऐसे गुरु को प्रणाम !!”
निःसंकोच ऐसे गुरु को प्रणाम.
तहदिल से शुक्रिया विजय जी ………….!!
Very apt poem on Teacher’s Day
तहदिल से शुक्रिया उत्तम जी ………….!
निवातिया जी क्षशिक्षक दिवस की बधाई ।
बहुत सुंदर रचना……………………… ।
तहदिल से शुक्रिया काजल जी ………….!!
मै खुद शिक्षक हूँ ऐर आपकी रचना को पढ़कर भावविभोर भी…………….
शिक्षक दिवस पर नही पढ़ पाया क्योकि शिक्षक कवि की उस दिन दोहरी भूमिका हो जाती है….
अत्यंत ही खुबसुरत
बहुत – 2 धन्यवाद आपका !!
सत्य कहा आपने आपकी भूमिका को बेहतर समझ सकता हूँ ………………बभूत बहुत धन्यवाद आपका !!
सही मौके पर सही भाव के साथ लिखी गयि आपकी कविता बहुत ही सुन्देर है निवातिया जी
रचना नजर करने की लिए बहुत बहुत धन्यवाद मञ्जूषा जी ……..आशा करते है इसी तरह अपने अमूल्य वचनों से अनुग्रहित करती रहेंगी !!