दहकते हुए आग को इस तरह मत देखो
यही तो इश्क है रिक्स लेकर मत देखो।
जब तूफान आती है भंवर सामने होता है
कस्ती डूबने लगती है मौत सामने होता है।
प्यार की बातें कुछ मुलाकातें और कुछ यादों में रहते हैं
दिल की बातें दो दिल मिलकर दिल की बातें करते हैं।
वफा जिंदगी करना बेवफा से जिंदगी सफा मत करना
दिल की बातें दिल में रखकर और मुसिबत मत सहना।
क्योंकि इश्क करने वाले कभी हैवान नहीं इंसान होते हैं
नादां अपने को मत समझ जिंदगी दो एक जान होते हैं।
अपने आप को इतना कम मत अंाको अहम भी न करो
उसी के बंदे हम प्यार ज्यादा नहीं तो कम भी मत करो।
इंसानियत से इंसान की पहचान होती है वही महान है
अपने आप को देखो और पूछो हम कहाॅ तक इंसान है।
इस फरेबी मुल्क में शैतान नकाब पहनकर घुमते हैं अब
बेईमान को अल्लाहए रसूल और इमाम नहीं मिलतें हैं।
Writer Bindeshwar Prasad Sharma (Bindu)
D/O Birth 10.10.1963
Shivpuri jamuni chack Barh RS Patna (Bihar)
Pin Code 803214
प्रेम का खूबसूरत पाठ पढ़ाती बेहतरीन भावो से सजी सुब्दार रचना !!
Very very thank you sir .
बहुत खूब…………………………..
THANK YOU SIR FOR YOUR REPLY.
वाह…बहुत ही खूबसूरत……….
BAHUT BAHUT SUKRIYA SIR JEE.
bahut sunder bhav…………
MANI JEE BAHUT BAHUT HARDIK AABHAAR.
बेहतरीन सर जी, आपके क्या कहना। पढकर मन मयूरा नाच उठा
Sir jee protashahan ke liye bahut bahut dil se dhanyabad.