संकल्प
देश को आगे बढ़ाने का
देश के लिए कुछ कर जाने का
आओ मिलकर संकल्प करें
भारत को साक्षर बनाना है
हर बच्चे को स्कूल पहुँचाना है
बेटा-बेटी में भेदभाव छोड़कर
सबको बुलंदियों में पहुँचाना है
आओ मिलकर संकल्प करें
आतंकवाद को मिटाएँगे
हर कुरीतियो को हटाएँगे
देश को सुरक्षित बनाएँगे
आओ मिलकर संकल्प करे
गंगा-यमुना को निर्मल करें
हर गंदगी को दूर करें
सबका एक ही सपना हो
स्वच्छ भारत अपना हो
आओ मिलकर संकल्प करें
नारी का सम्मान हो
जग में उसका मान हो
ना करे कोई अत्याचार
सबका ऐसा विचार हो
जाति-धर्म से उपर उठकर
सबको आगे बढ़ना हैं
ना रहे गरीबी,ना रहे बेरोजगारी
ऐसा भारत अपना हो
आओ मिलकर संकल्प करें |
पियुष राज , दुधानी _,दुमका |
Nice thought………………………..!
बहुत खूबसूरत………
बहुत खूब सर………………