मासूम सा चेहरा , इंसानियत की मूरत है,
भोली और प्यारी सी, बहुत ही खूबसूरत है,
तन उसका कोमल,और मन उसका सुन्दर है,
आँखों में प्यार झलकता है, दिल में उसके रब बसता है,
कोई और नहीं वो प्यारी सी, मेरी छोटी बहना है।
खुशियों का वो सागर है, प्यार का वो दरिया है,
छोटा हो या बड़ा हो कोई,हर इंसान के लिए
उसके दिल में प्यार ही प्यार बरसता है,
उसका हर शब्द दुआ बनकर निकलता है,
कोई और नहीं वो प्यारी सी,मेरी छोटी बहना है।
वो प्यारा सा फूल है घर-फुलवारी का,
महकता उससे घर का आँगन है,
चेहरा उसका जब मैं देखूं,मन प्रफुल्लित हो जाता है,
खुदा से वरदान के रूप में मिला मुझे अनमोल तोहफा है,
कोई और नहीं वो प्यारी सी, मेरी छोटी बहना है,
कोई और नहीं वो प्यारी सी मेरी छोटी बहना है।।
By:Dr Swati Gupta
छोटी बहन के प्रति प्रेमभाव को दर्शाती खुबसूरत रचना ।।
आपका बहुत बहुत आभार।।
Sir!!!
बहुत प्यारी……दिल से निकले भाव दिल को छूती रचना…. बहुत बहुत प्यारी………
Thanks a lot sir for your nice comment..
आपने बहुत खूबसूरती से छोटी बहन के प्रति प्रेम दिखाया है
Aapka bahut bahut dhanywad…Sir
सुन्दर रचना डॉ स्वाति
Thanks a lot Sir for your words..
सुन्दर रचना आपकी अपनी बहन के लिए………
Bahut dhanywad aapka… Mani ji
सुंदर रचना…………बहन के प्रति प्यार को दर्शाती.
Aapka bahut bahut dhanywad..Sir..
बहुत ही सुंदर रचना स्वाति जी……….. ।
Thanks a lot… kajal ji
बेहतरीन रचना स्वाति जी l
Thanks tons rajeev ji for your words
छोटी बहन बहुत ही प्यारी होती है और उससे बेहद प्यार होता है ………………………… बहुत ही बढ़िया स्वाति जी !!