About The Author
Born at Hapur, Uttar Pradesh. Studied at Meerut University and Banaras Hindu University. Currently working as Scientist in TIFAC, New Delhi and stays at Ghaziabad. Has hobby of writing both Hindi and English Poems. Published four Hindi poetry books titled, "Yadon Ke Nasoor" , "Rooh Ke Ehsaas" , "Nishaniyan" and “Tadap”, which are easily available online at various e-commerce sites such as flipkart and amazon etc. Few english poems have got international recognition and have been used by people in their presentations, articles and reserach work.
वाह्ह्ह्ह्। बहुत खूब शिशिर जी
Thank you Abhishek………
विषय चिंताजनक है ……….अति सुन्दर !!
Thanks Nivatiya ji for admiration
bahut badiya mudda uthaya aapne……………………bahut khub sir……………..
Thanks a lot Maninder ………
बात तो सही है हर ओलम्पिक से पहले ढेरों आशाएँ की जाती है और अन्त में निराशा ही हाथ लगती है .सुन्दर रचना शिशिर जी !
Thanks Meena ji for your comment
जबतक साधारण आदमी खेल का हिस्सा नहीं बन पायेगा तबतक ओलंपिक से पदक काम ही आएगा. बहुत सुंदर रचना………….
I completely agree Vijay
Bahut hi sahi and sateek rachna????
I appreciate your comment Dr. Swati
हमारे खिलाडियों को वो सुविधाएं नहीं मिल पाती जिसकी उन्हें जरूरत होती है शायद इसी लिए दुर्भाग्यवश मैडल नहीं ला पाते ……………………….. बहुत बढ़िया मधुकर जी !!
You are right Sarvjeet. But as a matter of fact no seriousness of discussions has also been shown by players.
बहुत ही अच्छे विषय पर विचार किया आपने
मधुकर जी बहुत बढ़िया।
Sahi hai……. Kewal aur kewal nirasha…. For Olympic
Thanks for agreeing Savikana
Achhi bat kahi ..sir…….
Thanks Ravinder …………….
बहुत सही विषय पे आपने लिखा है…..पर मैं एक बात शेयर कर रहा हूँ…मैं व्यक्तिगत रूप से एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट को जानता हूँ….२० साल पहले के….उस टाइम की सुविधाओं और आज की सुविधाओं को देखें तो आज ज्यादा सुविधा उपलब्ध है…..अब आदरणीय मिल्खा सिंह जी या श्रीमती पी.टी. ऊषा जी के टाइम कहाँ इतनी सुविधा थी….श्री मिल्खा सिंह जी के टाइम तो बिलकुल नहीं थी….आज व्यक्तिगत रूप से मेहनत की कमी खिलाड़यों में भी है…और जो अपनी मेहनत से या अलग से कोच रख के ऊपर आना चाहता उसको राजनीति नहीं आने देती जल्दी….हर किसी का कोई न कोई अपना स्वार्थ है किसी खिलाडी में….हाँ कुछ ऐसे खिलाडी हैं जो अपनी मेहनत से चमके और उनके लिए सब जानते की अगर इस को नहीं लिया तो बेइज्जती होगी….बचपन से जब तक सही प्रोत्साहन नहीं मिलेगा खेल को यही हाल रहना है….जिस खिलाड़ी को मैं जानता हूँ वो बचपन से ही एथलिट रही है…कैसे प्रैक्टिस करती थी…क्या क्या सहा उसने…ये सब उस से सुना है…..हरेक लेवल पे कमी है….हाँ चीन की तरह डण्डा चलाओ तो शायद जल्दी बात बने….
Thank you Babbu ji for your detailed comment. I completely agree with your observations. There is a lack of seriousness at all levels.