हर किसी के प्यार पर ऐतबार करना मुश्किल है ,
हर वफ़ाई के बदले वफ़ा पाना मुश्किल है ,
प्यार की गहराईयों को महसूस करके तो देखो ,
हर सच्चे प्यार के बदले सच्चा प्यार पाना
मुश्किल है ।।
– आनन्द कुमार
आनन्द कुमार पुत्र श्री खुशीराम गुप्ता
जन्म-तिथि- 1 जनवरी सन् 1992
ग्राम- अयाँरी ( हरदोई ) उत्तर प्रदेश
शिक्षा- परास्नातक ( प्राणि विज्ञान )
वर्तमान में विषय- "जीव विज्ञान" के अन्तर्गत अध्यापन कार्य कर रहा हूँ । मुख्यत: कविता, कहानी, लेख इत्यादि विधाओं पर लिखता हूँ । इनके माध्यम से जीवन की निरन्तरता, मौलिकता, अपने विचारों एवं भावनाओं को रखने का प्रयास करता हूँ ।
email - [email protected]
होम टाउन - हरदोई (उत्तर प्रदेश)
LOVELY. AND WELL SAID.
सत्य वचन …………अतिसुन्दर आनंद !!
अति सुंदर………..सत्य कहा आपने.
बहुत खूबसूरत………
very nice bro………………………………
बहुत खूब ………………………………………. आनन्द !!
आप सभी का हार्दिक धन्यवाद. ..
बहुत ही सही बात है। बहुत खूब…………. ।