हालात आज देखो कितने बदल गए हम उनके बगल से तन्हा निकल गए
अपनों ने घाव देने में कसर ना छोड़ी पर हम ही थे जो फ़िर भी सँभल गए
पहले तो दर्द होता था बड़ा बेहिसाब कोई तोड़ देता था जब भी हसीन ख्वाब
अक्सर मिलें धोखों ने वो असर किया चलते रहे हम नए रस्ते निकल गए
तेरे सिवा समझा नहीँ हमको ये ज़माना जिंदगी बन गई हैं दर्द का फ़साना
उम्मीदों ने फ़िर भी साथ ना छोड़ा देखा तुम्हे तो सीने में अरमां मचल गए
राहें उल्फ़त की कभी आसां नहीँ होती अक्सर आँखो में नींदें भी नहीँ होती
हमने तो बढ़ाए क़दम सोच समझ कर फ़िर भी राहों में अकेले फिसल गए
होता हैं वो जो यहाँ किस्मत में लिखा हैं हमको तो अब तलक यही दिखा हैं
मधुकर वो क्या समझेंगे जज्बातों को तेरे हर अदा से जब अपने ही जल गए
शिशिर मधुकर
क्या खूब कहा है मधुकर जी आपने। आप जिस प्रकार कृतियां लिखते है ऐसा प्रतीत होता है के आप अपने अनुभव को बयां कर रहे है। कितना गहरा सोचते है आप। दिल छू लिया आपने।
आपकी सुन्दर प्रतिक्रिया के लिए दिल से आभार शीतलेश
बहुत उम्दा ………… विशिष्ट प्रस्तुति ………..अति सुदर शिशिर जी !!
रचना को अपनी कसौटी पर पास करने के लिए हार्दिक आभार निवतिया जी
आजकल सभी लोग गजल के दीवाने हो गए, आपकी गजल देखकर हम अपनी गजल भूल गए. अति सुंदर…………….लाजवाब.
विजय आपकी अपनत्व भरी प्रतिक्रिया के लिए दिल से शुक्रिया
सर आप जो भी करते हैं अलग सा ही करते….निवतियां जी ने सही कहा विशिष्ठ…..लाजवाब…..
बब्बू जी ह्रदय से शुक्रिया
वाह सर क्या खूबसूरत ग़ज़ल लिखी आपने………………बहुत खूब सर……………………….
रचना पसंद करने के लिए दिल से आभार मनिंदर
बहुत बहुत ही खुबसूरत गजल।
बेहतरीन ……………… मधुकर जी।
काजलसोनी जी दिल से शुक्रिया…………..
Hamne abhi tak sirf ek hi gazal likhi hai Bhigi Pahle , magar aapke is gazal ko padhne ke baad aur bhi gazal likhne ki ikcha not maar rahi hai. Bahut ache aur bahut gsharai ke bhaav lie aapki gazal bahut sunder ban gayi hai
मञ्जूषा जी आपके इतने खूबसूरत अल्फ़ाज़ों का शुक्रिया कैसे अदा करूँ. ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ . आपके शब्द निश्चय ही मुझे और बेहतर लिखने की प्रेरणा देंगे
बेहतरीन………………., अति सुन्दर…………….!
हार्दिक आभार मीना जी
जबरदस्त …………………………………………….. लाजवाब मधुकर जी !!
बहुत बहुत शुक्रिया सर्वजीत
Sir…aapki poem ka ek ek shabd motiyon ke samaan hai…aapki kavitaye uchchakoti ki hoti hain
डॉ. स्वाति आपके इतने खूबसूरत शब्दों से मैं अभिभूत हुआ. बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत ही सुंदर रचना पढ़कर आनंद आ गया
हार्दिक आभार आनंद ……….
Bahut badiya ………… Badai
Thanks a lot Savikana