तेरे सारे वादे टूटे ,
टुटी प्यार की कलियाँ ।
ऐ सनम तुझको मिल जायें ,
राहें इश्क की गलियाँ ।
अफसाने तेरे ख्वाब सजा कर,
ख्वाबों में तकदीर बना कर ,
मै बनी तेरी बलिया ।
ऐ सनम तुझको मिल जाये ,
राहें इश्क की गलियाँ ।
धड़कन मेरी पुकारे तुझको,
कही ये भी न छोड जाये मुझको,
उम्र बित रही राहों में,
अब बित न जायें सदियाँ ।
ऐ सनम तुझको मिल जाये ,
राहें इश्क की गलियाँ ।
टुटी हुई तस्वीर को तेरे ,
जोड़ रहीं हूँ ख्वाबो से ।
रह- रह कर जो जसबात उठें है,
तोड़ रही हूँ उन बातों से ।
तरसे अब तो तन – मन मेरा,
तरस न जायें अखियाँ,
ऐ सनम तुझको मिल जायें,
राहें इश्क की गलियाँ ।।
“काजल सोनी ”
बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ से आपने जज्वातों को वयां किया है…काजलजी।।
स्वाति जी रचना पसंद करने के
लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपका।
बहुत खुबसूरत भाव काजल …….सात्विव प्रेम वाही है जो अपने लिए नही दुसरे के लिए जीने की चाह रखे …….इश्वर आपकी कामना पूर्ण करे ।।
निवातिया जी आपकी इतनी खूबसूरत
प्रतिक्रिया के लिए कोटी कोटी आभार
आपका।
जसबात को जज़्बात कर दीजीये…..तस्वीर को तेरी होगा…. यह क्या लिखा आपने….इतने दिन बाद वह भी ऐसा….001???
मेरी गलतियां बताने के लिए बहुत बहुत
धन्यवाद आपका शर्मा जी।
और नंबर भले ही कितने भी
मिले जरूरी ये है कि आप प्रतिक्रिया देते
रहे।
एक एक कर के 100 मिल ही जायेंगे।
आपके 001 के लिए भी कोटी कोटी
आभार आपका।
गलितयां आपकी नहीं टाइपिंग की हैं….और आपके पूरे नंबर हैं…
काजल जी बढाई के लिए शब्द नहीं। बेहतरीन
सुन्दर प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपका
सुरेंद्र जी।
प्रेम की तड़प दर्शाती बहुत खूबसूरत रचना काजल जी. भावनाओं को जैसे जस का तस रख दिया हो.
मधुकर जी तहे दिल से शुक्रिया आपका ।
बहुत ही सुन्दर भाव पेश किये है आपने…………………बहुत बहुत बधाई आपको
मनी जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका।
Bahut Sundar Kajal ji…
रचना पसंद करने के लिए धन्यवाद आपका।
खूबसूरत रचना…………………………सुन्दर भाव.
बहुत बहुत धन्यवाद आपका विजय जी ।
बहुत खूब…………….,
आपका बहुत बहुत धन्यवाद मीना जी।
बहुत ही खूबसूरत रचना ………………… काजल जी !!
आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर्वजीत जी।
बेहतरीन सृजन ।वाह ।रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई आदरणीयाा
अभिषेक जी बहुत बहुत शुक्रिया आपका।
आपको भी रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Bahut he sundar or manoram bhawnao ka srajan….kya khub likha aapne…
आपका बहुत बहुत धन्यवाद विवेक जी
Very nice kajal ji
रचना पसंद करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपका शर्मा जी
सुंदर भाव व्यक्त हुए हैं।
बहुत बहुत धन्यवाद आपका विवेक कुमार जी
bahut hi ache bhav rakhen hain aapne……………rochak
कमल जी रचना पसंद करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपका ।
सुंदर प्रस्तुति ..बहुत खूब ..
अभिषेक जी देर से ही सही प्रतिक्रिया देने के लिए कोटी कोटी आभार आपका ।
ISQUE – PYAR – MUHABBAT KI BAHUT HI CHCHHI RACHNA JO HAR EK KADI KI KHUBSURATI KE SATH BARNAN KIYA GYA MARMIK DIL KO CHU LENE WALI EK ANMOL TOHAFA. BAHUT SUNDER.
बिन्दु जी इतनी खूबसूरत प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपका ।
Very nice very good
आपका बहुत बहुत धन्यवाद सुभाष जी ।
सृजन की यह परम्परा चलाते रहें
रामगोपाल जी आपका कोटी कोटी आभार ।
कृपया प्रोत्साहन के लिए प्रतिक्रिया देते रहे ।