चमत्कार आदि शक्ति कि खेल बड़ी निराली है
माॅ की ममता सी देवी कि मेल बड़ी ये प्यारी है।
उनकी दया उनकी दृष्टि से सृष्टि का अवतार हुआ
उनकी महिमा-शक्ति से हम सब का उपकार हुआ।
ओउम् है शक्ति कर भक्ति ओउम् बड़ा उपकारी है
ब्रम्हा-विष्णु-शंकर भी जन्में ओउम् बड़ा अवतारी है।
हर कण-कण हर मन.मन में बसनेवाले ही तुम हो
सारे जग के पालनहारी संकट.मोचन तुम ही हो।
तुम संहारक-रक्षक और तुम ही भग्य विधाता
वर्णन तेरी कैसे करे अब कोइ पार न पाता।
सत्य-शिव सुन्दर रूप सुहाना कण-कण में भगवान है
जो नहीं करता प्रेम व पूजा कितना बड़ा अपमान है।
इंसानों का करम बड़ा है और धरम इनका श्रृंगार है
जो नहीं लेता नाम हरी का जीवन उनका बेकार है।
भूले-भटके क्यों हो भाई अपना भी कुछ नाम करो
आदर से सभी तुम्हें पुकारे ऐसा ही कुछ काम करो।
बी पी शर्मा बिन्दु
Writer Bindeshwar Prasad Sharma (Bindu)
D/O Birth 10.10.1963
Shivpuri jamuni chack Barh RS Patna (Bihar)
Pin Code 803214
बहुत सुन्दर….बस टाइपिंग करते थोड़ा ध्यान रखें…..
C. M. Sharma sahab – aapki parkhi najar badi tej hai manana padega. bahut achha laga. thank you.
bahut badiya sir……………
Thank you mani jee – aapke protsahana ke liye.
बहुत सुंदर………………………….
Bahut bahut dhanyavad sir.