जय हिन्द वन्दे मातरम् ।
कश्मीर एक ऐसा शहर है जो धरती का स्वर्ग है, भारत का एक अभिन्न अंग है, कश्मीर पर समर्पित हमारी रचना।
शीर्षक – ” कश्मीर ”
भूल न जाओ की ये कश्मीर हमारा है।
कश्मीर में खड़ा हर एक वीर हमारा है।
कश्मीर के घाटियो में ये नीर हमारा है।
भारत के भविष्य कहते है, ये हीर हमारा है।
हमारी ये रचना सुरक्षित है, कृपया मूलरूप से ही शेयर करे।
युवा कवि “सत्यम श्रीवास्तव” ,
इलाहाबाद।
Kasmir, This poem was written by writer Satyam Srivastava
Superbbbbb and I think If u.tending with this thought then u getss success in alll.the way and reach the top of evrest
देश प्रेम को समर्पित सुन्दर रचना !!
वाह चंद लाइनों में बड़ी बात कही आपने आद० सत्यम जी । दिल से बधाई स्वीकार करें।
सुन्दर भावों को दर्शाती रचना.
धन्यवाद सर निवातियाँ डी. के. जी।
जी बिलकुल स्वीकार है, आपकी बधाई सर रामबली जी
धन्यवाद विजय जी, आभार हु।
Bahut khoobsoorat ……..
Thanks Sir C.M.Sharma ji
कश्मीर हमारा है और रहेगा! बिलकुल सही!
एक इतर बात लिखता हूँ सत्यम जी, आपने युवा कवि लिखा, कवि हमेशा युवा ही रहता है…. उम्र बढती है ।
मुझे लगता है कवि ही ठीक है।
धन्यवादधन्यवाद सर सुरेन्द्र नाथ जी,