सच कहते है..
सच कहते है जिंदगी तुझसे सच कहते है
जिंदगी कि कश्मकश आज बयाँ करते है !!
एक वक्त था मेरा तब रियासत मेरी थी
चल पड़ा था दिल मानो सियासत मेरी थी
दिल के पसंद का पढ़ने मे मज़ा बहुत थी
सच कहते है जिंदगी तुझसे सच कहते है !
कभी न सोचा था की इतने दूर आ जाएंगे
सपनो कि राह मे एक दिन तनहा हो जाएंगे
दिल कुछ कहता है कुछ और ही कर जाएंगे
सच कहते है जिंदगी तुझसे सच कहते है !
चल पडे़ है नये रास्तो पर दिल के अरमान दफ़ना कर
पढ़ रहे है नई किताबें नये रास्तों को अपना बना कर
दिल कब का हार चुका है इन अनचाही सी राह पर
सच कहते है जिंदगी तुझसे सच कहते है !
सच कहते है जिंदगी तुझसे सच कहते है
जिंदगी कि कश्मकश आज बयाँ करते है !
..रीना बघेले
बहुत सही….आदमी सोचता कुछ और है…होता कुछ और है….कई ख्वाब बनते हैं टूटते हैं…पर ज़िन्दगी इसी का नाम है…..बहुत खूबसूरत……
बहुत खूब…………………………..
इसी का नाम जिंदगी है शायद …………………..!!
बनते बिगड़ते सपने का नाम ही जीवन है……
बहुत खूब………