इश्क के किस्से, यु ही नहीं सुनाये जाते,
रह कर याद आते, वो जवानी के दिन,
लफज़ो में पिरो, यु ही बताये नहीं जाते,
इश्क के रंग ही, कुछ ऐसे है,
लग जाये तमाम उम्र, छुड़ाए नहीं जाते,
मिलने आते है हर रोज खवाबो में,
ऐसे खवाब दोस्तों से छुपाए नहीं जाते,
हो गर सामने महबूब, चेहरे से,
नज़रो के झरोखे हटाये नहीं जाते,
प्यार के गीतों पर, तन्हा हो,
बैठे बैठे हाथ पैर हिलाये नहीं जाते,
लाख कोशिश कर लू मैं,
इश्क के किस्से भुलाये नहीं जाते,
इश्क के किस्से……….
भूल भी कैसे सकते हो…….बहुत खूबसूरत…..
dhaywad c m sharma ji……………….
सेंचुरी मार दी आपने खूबसूरत सी यादों के साथ……बधाई हो…..
आप जैसे बड़े भाई का हाथ सर पर चाहिए……..बहुत प्यार दिया है आप ने, इस प्यार सदैव ऋणी रहूँगा |
मैं कभी आप से मिला नहीं पर आप की पर्तिकिरियाए और कविताये अपढ़ कर आप की एक छवि बन गयी है…………अगर आप की इज़ाज़त हो तो मैं कविता के माध्यम से आपके सामने पेश करना चाहूंगा |
हा हा हा….मनीजी आप इतना अच्छा लिखते हो…इतना सम्मान देते हो….आप को पूरा हक़ है…कुछ भी कहने का….दिल से कह रहा हूँ….
तहे दिल धन्यवाद इज़ाज़त के लिए |
सच लिखा आपने इश्क की यादे भुल नही सकता कोई ।
ये तो बस फेविकोल के जोड़ की तरह चिपक जाती है जिदंगी से ।
जी काजल जी……तहे दिल धन्यवाद आपका इस प्रतिकिया के लिए
अति सुन्दर मनिंदर ……..
thanks shishir ji……
बहुत ही सुंदर…………………..
thanks vijay ji…….
thanks vijay ji…………….
शतक रचनाये पूर्ण करने के लिए बहुत बहुत बधाई मनी …………….बस चलते जाइये !!
निवातियाँ जी आप जैसे विद्वानों के कारण यहाँ पहुँच सका हु, मैं नहीं बधाई के आप पात्र है | आप अगर इतना मार्गदर्शन ना करते तो मेरा इतना लिख पाना मुक़मकिन ना था…..तहे दिल आभार आपका
बहुत खूबसूरत…..मनी जी
thanks abhishek ji……
मनी जी प्यार तो सभी ने किया है किन्तु उसकी यादे आपने आज फिर ताज़ा कर दी l धन्यवाद !
मेरी खुद्किस्मती है की आप को बीते खुशनुमा पल याद दिल सका…….तहे दिल आभार आपका
अति सुन्दर………..,
thanks meena ji……..
ये इश्क़ नहीं आसां बस इतना समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
जब इश्क़ ऐसा है तो कैसे भुलाया जा सकता है —————————–जबरदस्त मनी और शतक मारने के लिए बहुत बहुत बधाई !!
तहे दिल आभार सर्वजीत जी आपके इस उत्साहवर्धन के लिए
सतक बनाने के लिए मेरी कोटि कोटि बधाई।
आप यूँही हिंदी उपवन को हरा भरा करते रहे, ऐसी भगवान् से प्रार्थना करता हूँ!
तहे दिल धन्यवाद सुरेंद्र जी आपका……..