एकता में अब एक बनों सब
आतंकवाद का शान झुकाओ
लादेन लश्कर जैश ए मुहम्मद
मुल्ला उमर मसुद मिटाओ ।
हाथ मशाल विशाल लिए जन
जीवन का इतिहास रचाओ
खाके कसम सर बाॅध कफन अब
देश के हित में हाथ बटाओ ।
दहशतगर्दी व खून खराबा
जुल्म शितम सब दूर भगाओ
शांति अमन चैन फिर हो वतन में
राम राज्य फिर जरूर ले आओ।
झेल रहे हम खेल रहे अब
और न खेलें ये खुन की होली
पाक के फाक में बैठ शरिफ
भेजते क्यों आतंक के टोली ।
भूल जाओ कश्मीर नहीं तो
कश्मीर ही तुमको साफ करेगा
इस्लाम के नाम बदनाम किया तो
अल्लाह कभी नहीं ये माफ करेगा।
रूस जापान कौन कहे अब
अमेरिका मे भी आग लगाई
जिसने बढाया उसी ने उसपर
कसकर देखो लगाम लगाई ।
अबकी युद्व हुआ तो ये जानो
इतिहास से पाक का नाम मिटेगा
जीतने भी पाला है आतंकवादी
उनका भी नामो निशान मिटेगा।
हिन्दुस्तानी सैनिक चढ शिखर
बोल रहा अब आदेश दिलाओ
धैर्य कि सीमा लाॅघ गई अब
दुश्मन को सब मार गिराओ।
बी पी शर्मा बिन्दु
Writer Bindeshwar Prasad Sharma (Bindu)
D/O Birth 10.10.1963
Shivpuri jamuni chack Barh RS Patna (Bihar)
Pin Code 803214
बेहतरीन………..!
Surendra nath jee pratikriya ke liye bahut dhanyabad.
बहुत ही उम्दा………….
babu jee – bahut bahut sukriya.
बहुत सुन्दर…………….आतंकवाद की समस्या बढ़ती जा रही है.
Bijay jee – pratikriya ke liey dhanyabad.
बेहतरीन बिंदेश्वर. पर कुछ सुझाव हैं जैसे आग लगाया के स्थान पर आग लगाईं और लगाम लगाईं ज्यादा उपयुक्त रहेगा. इसी तरह एक दो स्थान पर लिंग ठीक कर लो तो बेहतर रहेगा.
Madhukar sahab – Aap se badi ummid hai, hamein guide karte rahen, main ishshe shikhta jaunga.. bahut bahut dhanyabad .
बहुत खूबसूरत …………..!!
अति सुन्दर…..,