बीज का सत्य
********************
ज़मीन में बोया बीज
एक दिन
बन जाता है पेड़
पेड़ का अस्तित्व
ज़मीन के अंदर भी
ज़मीन के बाहर भी
पेड़ का विस्तार
ज़मीन के अंदर कम
ज़मीन से ऊपर
आसमान में कुछ ज्यादा
ज़मीन आसमान में
नज़र आती है
पर नज़र नहीं आता
ज़मीन में आसमान
ज़मीन
आसमान में भी है
और आसमान
ज़मीन में भी है
ज़मीन का सत्य
ज़मीन के अंदर
ज़मीन से बड़ा नहीं
ज़मीन का सत्य
बहुत छोटा है
इस आसमान में
आसमान का सत्य
ज़मीन के अंदर
नहीं हो सकता
ज़मीन से बड़ा
आसमान का सत्य
आसमान में
आसमान से बड़ा नहीं
ज़मीन का सत्य
ज़मीन से बड़ा नहीं
आसमान का सत्य
आसमान से बड़ा नहीं
परन्तु
निःसंदेह बहुत बड़ा है
बीज का सत्य
बीज सेǃ
********************
—गुमनाम कवि (हिसार)
********************
सुंदर भावों से युक्त रचना………………
हार्दिक आभार संग सादर नमन ǃ