जिंदगी इस तरह जिंदगी भर जीना है
कभी हंसना है तो कभी रो जाना है।
जीवन बड़ी जतन से हमनें जो पाई
हमारी यही पूनर जनम की कमाई ।
जिंदगी न डुबाना कभी गम में ऐसे
कभी कुछ पाना कभी खो जाना है ।
जब तक जान है भलाई तुम करना
चाहे जान जाये न बुराई तुम करना।
कितना खुशनसीब है आज का मानव
जिसे पीतल समझा वह तोे सोना है।
कर्म प्रधान इंसान इसे बनाओ तुम
सत्य अहिंसा धर्म कोे अपनाओ तुम।
बचके कहाॅ जाओंगे तुम इस तरह
यहीं पर याराना यहीं पर बेगाना है।
बी पी शर्मा बिन्दु
Writer Bindeshwar Prasad Sharma (Bindu)
D/O Birth 10.10.1963
Shivpuri jamuni chack Barh RS Patna (Bihar)
Pin Code 803214
बहुत खूब………………………..
बचके कहाॅ जाओंगे तुम इस तरह
यहीं पर याराना यहीं पर बेगाना है।
Sarahana ke liye sukriya vijay sahab.
beautiful…………………….
D.K. Sahab bahut – bahut sukriya.