खूबसूरत ज़िन्दगी को आबाद करते जायगे
सारी दुनिया को हसते हसाते जायगे
बहुत कम है सफर हमारा
हर पल में खुशियां लुटाते जायगे
चाहते है जिनको अपनी जान से जायदा
मोहब्बत उनसे करते जायगे
उनसे मिलना हो या नहीं
पर खुशियां उनको देते जायंगे
ज़िन्दगी नहीं वो तो जीने की चाह है हमारी
उनके बिना हम कैसे जी पायंगे
मांगते है उनको दुआओं में
अब हर दुआओं में सिर्फ उनको ही पायंगे
राइटर—रुपाली आठनेरे
अच्छे भावों में लिखी गयी रचना………….
nice………..
Bahut khoobsoorat chaahat ke alfaaz….
Nice write rupali ………..
रुपाली जी बहुत संजीदा भाव लिये आपने लिखा है।
बहुत ही अच्छा!
ह्रदय के सुन्दर भावो का खूबसुरत प्रस्तुतिकरण …..बहुत अच्छे ।।