A Tribute to Indian Martyr (Salute to Indian Army)
जब भी बुरी नजर रखी देश पर आतंकवादियों ने,
भारतीय सेना ने उनके छक्के छुड़ा दिए।
अपने वतन की सुरक्षा की खातिर अपने प्राण तक गवां दिए।
अपनी माँ की गोद को सूना करके धरती माँ की गोद में समां गए।
“इस देश पर आंच न आने देंगे”, ये दुनिया को बता गए।
अपने रक्त की बूँद से भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा गए।
और अपनी भारत माँ का सिर गर्व से उठा गए।
देश की रक्षा की खातिर अपने परिवार की आँखों में आंसू दिला गए।
“परिवार से पहले देश है”,ये हम सबको बता गए।
ऐसे वीर जवानों को मेरा कोटि कोटि प्रणाम है।
कोटि कोटि नमन उन माँओं को,जिनकी कोख से जनमे ये लाल है।
कोटि कोटि नमन उन पिताओं को,जिन्होंने अपने वीर सपूतों के हाथ में सौंपी देश की कमान है।
कोटि कोटि नमन उन पत्नियों को,जिनके सुहाग ने देश की बचाई लाज है।
कोटि कोटि नमन उन पुत्र और पुत्रियों को,जिनके वीर पिताओं पर श्रद्धा से नतमस्तक हुए हम सब आज हैं।
ऐसे देशभक्त शहीदों और उनके परिवारों को हमारा कोटि कोटि प्रणाम है।
By:Dr Swati Gupta
बहुत सुन्दर आदरणीया
Thanks abhishek ji
अति सूंदर…………….सैनिकों की क्षति को बहुत हलके में लिया जाता है.
Thanks vijay ji….aapka kadhan 100% satya hai Sir…
जवानों को समर्पित खूबसूरत रचना ………….बहुत अच्छे स्वाति !!
Apka bahut bahut aabhar…Sir..
देश भक्ति से ओतप्रोत सुन्दर रचना
Thanks Shishir ji
बहुत ही भावों से भरी…जवानों को समर्पित रचना…..बेहद ही खूबसूरत…..
Dhanyawad.. babbu Sir
bahut hi badiya……………
Thanks… maniji
गुरु भक्ति के बाद देश भक्ति, वह भी पुरे ओज के साथ। बहुत बहुत साधुवाद!
Thanks in tons ….surendra ji
खूबसूरत रचना l सच स्वाति मैडम सोचता हू की ये जाबाज सिपाई न होते तो हमारा क्या होता इनको मेरा भी शत-शत प्रणाम l
Thanks Rajeev ji…that’s true becoz of them we r safe