जिंदगी थमने का नाम नहीं
आगे बढ़ने का नाम है
जिंदगी रुकने का नाम नहीं
कुछ कर गुजरने का नाम है
इस नाम से ही हमारी पहचान है
जिसे दुनिया याद करेगी
आज नहीं तो कल हमरी पूजा भी करेगी
हर मूड पे कर रहा है कोई इंतज़ार
जिस से मिलने को है जिया बेकरार
यु तो बहुत कठिन है जिंदगी गुजारना
अगर तुम्हारा साथ हो तो फिर किसे पुकारना
हम दो ही सब कुछ कर लेंगे
और परिवार को पूरी खुशिया देंगे
वाह्, बेहतरीन
Nice………………………….
थोड़ा सुधारकर और बेहतरीन किया जा सकता है…..!
thank you sir aap plz muje guide kare mai aur kya likh sakta hu plzz
संतोष भाई, रचना में तारतम्यता जरूरी होती है
इस नाम से ही हमारी पहचान है
जिसे दुनिया याद करेगी
आज नहीं तो कल हमरी पूजा भी करेगी
इन पक्तिओं को मेरे कलम से देखियें
नाम से पहचान सभी की, अंत में नाम ही रह जाता है
कर्म हुए गर अच्छे तो, इन्सान सदीओं पूजा जाता है।।
मै यह एक उदाहरार्थ लिखा, आप जब हर पंक्ति में तुकांत दे रहे है तो उसे सारगर्भित भी रखेंगे तो बेहतरीन हो जायेगा
सुन्दर……………..