यू तो अपनों ने बेगाना कर दिआ
उम्र भर रहा जहां उन्होंने ही तनहा सा कर दिया
इस खता का क्या है दण्ड
फिर भी है तुम को अपने पे घमंड
अपने कभी रूठ जाये तो उन्हें मना लिया करते है
क्योंकि जीवन मई सबसे जादा प्यार वही हमें करते है
आज नहीं तो कल वो याद आएंगे
क्योंकि हम उन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे
good brother………….
thank you sir ……………………
बहुत खुब संतोष जी
Nice………………………………….
well expressed ……….!
खूबसूरत………..
बहुत खूब संतोष भाई.. काफी अच्छा लिखा है आपने और मुझे लगता है कि आप यही और अच्छी तरह लिख सकते हैं क्यूंकि आपके पास भाव व विचारों की कमी नहीं. बधाई.