चेहरे पर ख़ुशी बार बार आ,
तेरे आने का अहसास दिला रही,
आईने के सामने खड़े हो, मुझे,
तेरी परछाई आलिंगन में भरे जा रही,
क्या पहनू ? जो तेरी नज़रो को भा जाये,
तुझ में खोयी, खुद से सवाल जवाब कर रही,
छुपाए नहीं छुप रही, चेहरे पर ख़ुशी,
मेरी सखिया मजाक मुझ से कर रही,
बड़ी शिद्दत से, हर फ़र्ज़ निभाया मैंने,
दिल भरा-भरा सा, आँखे अश्रु छुपा रही,
देखो किसी बात पर रूठ न जाना,
रूह पलके बिछाए तेरा इंतज़ार कर रही,
Behatareennnn…..chhal gaye tussi ji….
सी एम शर्मा जी बस आपकी दुआए है……तहे दिल से शुक्रिया आपका
इतना प्यार मनी जी.. कोई कैसे रूठेगा.. बहुत सुन्दर..
तहे दिल से आभार सोनित जी आपका
अति सूंदर……………………..
.देखो किसी बात पर रूठ न जाना,
रूह पलके बिछाए तेरा इंतज़ार कर रही
thanks vijay ji apke iss pyar ke liye
खुबसूरत रचना………
thanks shrija ji………………
बहुत ही बढ़िया ………………………………………………. मनी !!
बहुत बहुत आभार सर्वजीत जी आपका इस सराहना के लिए
Marvellous write……….
तहे दिल शुक्रिया शिशिर जी आपकी इस सराहना के लिए
nice composition with lovely thought………!
तहे दिल शुक्रिया सुरेन्द्र जी आपके इस प्यार के लिए