सुनकर होता है दुख
प्रतिदिन ये की
नही रही सुरक्षित
अब मे कही भी
क्यो हो गये जालिमो के
भाव इतने हीन?
ली है करवट समय ने ऐसी
कि अपराधी की उम्र
तय करेगा उसका कपट।
जब हुआ था चीरहरण
द्रोपदी का
की थी रक्षा उसकी
स्वयं भगवान ने ,
लेकिन
वर्तमान मे है होता जब ऐसा
तो
रहती है छपी समाचार पत्रों मे
उसकी ‘लूटी हुई इज़्ज़त’ की खबर।
दी जाये ऐसे लोगों को कड़ी सजा
ताकि मिल सके इस दुनिया को सबक़
ना दोहराये जाये फिर से
ये शब्दावली और
ना दुबारा मिले “निर्भया” को
केन्डल मार्च से श्रद्धाजली।
भावनात्सोमक रूप से आकी विचारशीलता सोचने को विवश करती है……अती सुदंर एवं प्रभावशाली !
धन्यवाद निवातियाँ डी. के. जी
! खेत रोता है !
——————-
खेत रोता है
खलिहान रोता है
खाली पेट जब कोई
किसान सोता है .
सुख गयी खेत में
धमनी किसान की
भले ही लगा दिया
बाजी वो जान की
देश का कितना बड़ा
नुकसान होता है
खाली पेट जब कोई
किसान सोता है .
दिल में जो रक्खा था
मोती सम्भाल कर
रख दिया अपना वो
कलेजा निकालकर
अपने ही कुटुम्ब का
चिराग खोता है
खाली पेट जब कोई
किसान सोता है .
देखी अनदेखी का
शिकार हो गया
कितना ये किसान अब
लाचार हो गया .
पाता उतना भी नहीँ
जितना वो बोता है
खाली पेट जब कोई ……..
दीनता औऱ दर्द जब
किसान सहेगा
कभी नहीँ सुखी
इंसान रहेगा .
किसकी कमी से रक्त में
तन अपना भीगोता है
खाली पेट जब कोई
किसान सोता है
खेत रोता है
खलिहान रोता है
खाली पेट जब कोई
किसान सोता है !
!
!
??डॉ सी एल सिंह ??! खेत रोता है !
——————-
खेत रोता है
खलिहान रोता है
खाली पेट जब कोई
किसान सोता है .
सुख गयी खेत में
धमनी किसान की
भले ही लगा दिया
बाजी वो जान की
देश का कितना बड़ा
नुकसान होता है
खाली पेट जब कोई
किसान सोता है .
दिल में जो रक्खा था
मोती सम्भाल कर
रख दिया अपना वो
कलेजा निकालकर
अपने ही कुटुम्ब का
चिराग खोता है
खाली पेट जब कोई
किसान सोता है .
देखी अनदेखी का
शिकार हो गया
कितना ये किसान अब
लाचार हो गया .
पाता उतना भी नहीँ
जितना वो बोता है
खाली पेट जब कोई ……..
दीनता औऱ दर्द जब
किसान सहेगा
कभी नहीँ सुखी
इंसान रहेगा .
किसकी कमी से रक्त में
तन अपना भीगोता है
खाली पेट जब कोई
किसान सोता है
खेत रोता है
खलिहान रोता है
खाली पेट जब कोई
किसान सोता है !
!
!
??डॉ सी एल सिंह ??
भाव विभोर कर देने वाली रचना
आपने बिलकुल सही कहा…ऐसा दोबारा ना हो…हम सब को ही सोचना है….बहुत भावों से भरी….रचना….
बहुत ही बढ़िया………………
बहुत बढ़िया………………