लकड़ी के टुकड़े जैसा
छोटा और पतला
दिखाने पर भी
इस पर बहुत
शक्ति है
इसलिए कहता हूँ
इसे सब कोई अपनाएँ
इसमें
छिपा है
देवताआें के
जीवन्त मन्त्र
छोटे बच्चों की मुश्कान -हँसी
और पवित्र औरत की
साहस भी ____
इससे भर
सकोगे
फूलों पर
बहुत सारे रंग
मन्द वायु में महकेगा
सुगंध
लगा सकोगे
बहते पानी में
आग
और आग की
प्रकाश से
घना अंधेरा
दूर कर सकोगे
bahut khub chandramohan ji………..
sundar……………
Satya vachan ………….!!
Bahut khoobsoorat….