Live your life and forget your age..☺☺
“लोगों ने भी क्या खूब फरमाया है,
जिन्दगी के उतार चढ़ाव ने,
ऐसा तजुर्बा सिखाया है,
जो बालों में सफेदी के रूप में
नजर आया है,
लेकिन आजकल के वातावरण ने
वर्षों पुरानी कहावत को ही झुठलाया है,
क्योंकि आज तो बच्चा बालपन में ही,
बालों के रोग से और युवावस्था में,
गंजेपन की समस्या से झूझता हुआ पाया है,
इसका कई शैम्पू और तेल कंपनियों ने फायदा उठाया है,
और अपने बिज़नस को आगे बढ़ाया है,
युवाओं के साथ साथ वरिष्ठ व्यक्तियों को भी,
आधुनिक उत्पादों का उपयोग करते हुए पाया है,
और उन्होंने”अभी तो मैं जवान हूँ”
इस कहावत को सच बनाया है।
और तजुर्बे से आई बालों की सफेदी को,
मेहँदी और ‘हेयर डाई’ से छिपाया है,
इस तरह जिंदगी को हर तरह से,
जीने का प्यारा अंदाज सिखाया है।”
By:Dr Swati Gupta
आज की सच्चाई को सकारात्मकता के आयाम में गढ़कर क्या खूबसूरती से अपने शब्दों को सजाया है आपने बहुत अच्छे स्वाति जी !!
Bahut bahut dhanyawad. sir!!
बहुत ही प्यारा अंदाज सिखाया है आपने जिन्दगी जीने का ……………….. बहुत ही बढ़िया स्वाति जी !!
Thanks a lot..Sir!!
अति सुंदर …… …… ……स्वाति जी
Thanks tons ….Sir!!
हा हा हा….क्या अंदाज़ है आप का…समय के साथ…ज़िन्दगी के बदलते रूप का….बहुत ही उम्दा….
आपका बहुत बहित आभार.
.Sir!!
Khubsurti se …………………… Dr Swati Gupta ji
Thanks a lot..Sir!!
सच्चाई को खूबसूरती से अपने शब्दों में सजाया है आपने. बहुत ही सुंदर स्वाति जी !!
Apka bahut bahut abhar …Sir..
bahut khub swati ji
Thanks a lot…maniji
व्यंग के माध्यम से सच्चाई को उकेरती खूबसूरत रचना है आपकी स्वाति जी l
Thanks in tons…rajeev ji…