The most important thing is to enjoy your life – to be happy – it’s all that matters…
“जो इंसान जितना ज्यादा हँसता है,
वो दिल ही दिल में दर्द को समेटे होता है,
खुद भी हँसता है, औरों को भी हंसाता है,
और अपने आसपास खुशहाली को लाता है,
लेकिन जब वो तन्हा होता है,
अपने दर्द में डूब जाता है,
कभी ये दर्द आँसुओ के रूप में,
आँखों में झलक आता है,
फिर अगले ही पल दर्द को,
दिल में दफ़न करके,
ओठों पर मुस्कुराहट को लाता है,
और फिर से अपनी खिलखिलाहट से,
दूसरों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है,
इस तरह वो जिंदगी को हर हाल में,
जीने का अंदाज सिखा जाता है।”
By: Dr.Swati Gupta.
आपकी रचना पढ़ कर एक गीत याद आ रहा है ————- तुम क्यों इतना मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो ……………………. बहुत ही बढ़िया स्वाति जी !!
Thanks a lot.
Sir!!
सुंदर रचना………………………………………
Thanks a lot…Sir
बहुत खूबसुरत स्वा्ती… अ्कसर ऐसा होता है अति सुंदर!!
Thanks a lot…Sir
बहुत खूबसूरत…….वाह क्या बात है…
Thanks a lot..Sir
Thanks tons….Sir
आपका बहुत धन्यवाद… सर!!
bahut badiya swati ji…………..
Thanks a lot.. mani!!
Nice write Dr. Swati……
आपका बहुत आभार….सर!!
सच्चाई को पेश करती खूबसूरत रचना लिखी है आपने स्वाति जी l
Thanks tons…Sir!!