Feelings of a mother..
तुम मेरे प्यारे बच्चे हो,मेरे दिल की धड़कन हो।
मेरी हर ख़ुशी को पूरा किया तुमने, मुझे मातृत्व का सुख दिया तुमने।
सीने से जब मैंने लगाया तुमको,ममता का अहसास तुमने जगाया मुझमें।
बेटी मैं थी,फिर पत्नी बनी, पर माँ बनने का गर्व दिलाया तुमने।
माँ बनने की खुशी क्या होती है, यह जज्वात मुझको दिखाया तुमने।
तुम मेरे प्यारे बच्चे हो, मेरे दिल की धड़कन हो।
मेरी तो पूरी बगिया हो, मेरे इस घर को प्यार से महकाया तुमने।
अपनी प्यारी सी मुस्कुराहट से, मेरी खुशियों को बढ़ाया तुमने।
अपने कदमों की आहट से, मेरी जीने की चाह को बढ़ाया तुमने।
अपनी प्यारी प्यारी बातों से, मुझे फिर से बचपन दिखाया तुमने।
तुम मेरे प्यारे बच्चे हो, मेरे दिल की धड़कन हो।
By:Dr Swati Gupta
ममतामयीे भावों से युकत…प्यारी खूबसूरत रचना….
आपका बहुत बहुत धन्यवाद….Sir!!!
http://www.hindisahitya.org/74541 आप किसको नज़र करियेगा….
Dr. Swati I appreciate expression of your feelings. Not an easy task.
Thanks a lot…Sir!!!
bahut badiya rachna sawti ji
Thanks a lot…
beautiful writing with an awesome subject
Thanks a lot…
ह्रदय से निकले खूबसूरत भाव ………………..!!
आपका बहुत बहुत आभार…sir!!
मातृत्व का सुन्दर और आनन्दित अहसास ……………………. बहुत ही बढ़िया स्वाति जी !!
Thanks a lot..sir…
स्वाति जी अत्यंत खुबसूरत अंदाज !
Thanks a lot…sir…