हालात इंसान को बहुत कुछ सीखा देता हैl
बच्चो को उनकी उम्र से बड़ा बना देता है ll
कौन है जो बचपन को जीना नहीं चाहता हैl
हालातों के आगे वो भी मजबूर हो जाता हैll
बुरा इंसान नहीं, बुरे तो हालात होते है l
जो इंसान को क्या से क्या बना देते है ll
हालातों को अपनी कमजोरी मत बनाओ l
सामना करो पर कभी घुटने मत टिकाओ ll
हालात ही है जो हालातों से लड़ना सिखाते हैl
हालात ही है जो अपनों की पहचान कराते है ll
मुश्किल हालातों से सभी को गुजरना पड़ता है l
जीतता है,जो हालातों से लड़कर आगे बढ़ता है ll
हालातों से हारकर, गलत कदम मत उठाओ l
ऐसा कुछ ना करो, जिससे बाद मे पछताओ ll
वक्त बदलेगा तो ये हालात भी बदल जायेंगे l
अच्छे पल एक बार फिर से लौट कर आएंगे ll
——————–
अति सुंदर रचना राजीव.
रचना को सराहने के लिए धन्यवाद शिशिर जी l
बहुत बढ़िया राजीव जी
धन्यवाद अभिषेक जी l
अति सुंदर राजीव जी
आदित्य जी कविता को पढ़ने और सराहने के लिए आपका धन्यवाद l
उत्साहवर्धक जीवन से लड़ने की प्रेरणादेती उम्दा रचना।
राजीव जी ने भाव सम्प्रेषण में पूरी सफलता पायी है।
अरुण जी रचना को सराहने के लिए आपका बहुत -बहुत धन्यवाद l
उत्साहवर्धक, जीवन से लड़ने…….
वाह क्या बात है…..
धन्यवाद बब्बू जी l
हालात ही हैं जो इंसान को सब कुछ सीखा देते हैं ………………………. खूबसूरत रचना राजीव जी !!
धन्यवाद सर्वजीत जी l
परिस्थितियां सदैव सीखने के लिए प्रेरित करती है ………………कदाचित सोच सकारात्मक होनी चाहिए !!
अति सुन्दर ……….!!
धन्यवाद निवातियाँ जी l
हालत से बड़ा कोई गुरू नहीं, हम सभी लाख किताबे पढले और ज्ञान इधर उधर से सीख ले पर जब तक हालत से उसका मुकाबला न हो, हम कुछ नहीं सीख पाते! हा हालातो से लड़ने का माद्दा हो………बहुत खुबसूरत रचना…….!
धन्यवाद सुरेन्द्र नाथ जी ल रचना को पढ़ने और सराहने के लिए आपका बहुत -बहुत धन्यवाद l