गलतियां बहुत कुछ सीखाती हैं
अधूरे को परिपूर्ण कर जाती हैं
जीवन के हर पल में ये डरती हैं
कुछ कमी रही ये ही बतलाती हैं
अगर इसके साथ खडी हो हिंसा
फिर एक सफल व्यक्ति भी गिरता
किसी राजा को कैसे हीन कर जाती है
कभी रामायण तो कमी महाभारत करवाती हैं
कोई नही जो इन से न मिल पाया
किसी ने सहज कहा तो किसी ने मन में छुपाया
:-अभिषेक शर्मा
सही कहा है अभिषेक जी इन्ही गलतियों से सीखकर ही तो इंसान आगे बढ़ता है l बहुत खूब
hearty thanks….Rajeev ji
अति सुंदर …………..!!
hearty thanks… sir
अभिषेक भाव अच्छे है लेकिन सुधार की गुंजाइश है
hearty thanks…bikul sir
बहुत खूब………अभिषेक जी
कोइ बता देता ह कोइ छुपा लेता हैं अति सुंदर ………
बहुत आभार आदित्य जी
अच्छी उम्दा और कसी हुई रचना…
धन्यवाद तिवारी जी
अभिषेकजी….गलतियां करके सुधार से अभिषेक करने से ज्यादा सुन्दर और सही कुछ नहीं….
बहुत अभार आप का बब्बू जी ….
अभिषेक जी, गलती ही हमे सही का आईना दिखता है…..गलती को थोडा और गहराई से विवेचना करते तो और बेहतरीन भाव आ जाता, फिर भी मै इसे पुरे अंक देता हूँ….!