हर बात में ‘हां’ न बोल,
हर बात में ‘ना’ न बोल ।
सबको अपना दोस्त न बनाओ,
किसीको अपना दुश्मन न बनाओ,
गुस्से में कुछ न बोलो,
ख़ुशी में कुछ वादा न करो,
हाथ अगर उठाते हो,
तो किसी के आँशु पोछने के काम आये,
नजर अगर मिलाते हो,
तो किसीके दर्द मिटाने में काम आये।
by : Anu Maheshwari (chennai)
Beautiful…….
सही कहाँ आपने……!
Excellent beginning
Thank you so much for reading……
क्या कहने !
बहुत खूबसूरत पंक्तियां !