प्यार में देखो कैसा मोड़ आया l
जिंदिगी को में पीछे छोड़ आया ll 2
१) प्यार में जिस के मैं दीवाना था l
उसने ही मेरे दिल को ठुकराया ll
प्यार में देखो ………
२) रात होती है तो आसू बहते है l
हम ने रातो को भी है समझाया ll
प्यार में देखो ………
३) हम जिसे शब्दों में बता नहीं सकते l
उनको गीतों में हमने सब गया ll
प्यार में देखो ………….
४) रोज मरते है गम में हम तेरी l
मौत भी हम को देखो है भाया ll
प्यार में देखो ……
लेखक :- वरुण कुमार मिश्र
Beautiful……
अच्छा प्रयास अपनी भावना को व्यक्त करने का!