रंग बिरंगी तितलियां
उड़ रही आसमान में
कितनी सुंदर प्यारी
बैठी फूलों की दुकान में
रंग बिरंगी तितलियां
उड़ रही आसमान में।
माँ ने मेरी एक बगीचा
सजाया है मकान में
इतराती फिरती
फूलों का रस पीती
छठा बिखेरे उड़ान में
लाल गुलाबी पीली
रंग बिरंगी तितलियां
उड़ रही आसमान में॥
सुन्दर…………………