आज हुई है सुबह चमकती , दिल भी मेरा खुश था बड़ा
ताजा किरणों का झुरमुठ ले कर , निकली थी ये सुबह ज़रा
मैं भी सज कर , बन ठन कर , निकली घर से दफ्तर जाने को
लगा के चश्मा , पहन के साड़ी , दुनिया की मौज उड़ाने को
खड़ी सड़क पर सोच रही थी , कैसे स्टेशन तक पहुंचू
ऑटो से या रिक्शा से , किस साधन से में अब पहुंचो
फिर बस को देखा जिस पल मैंने , लहर ख़ुशी की दौड़ पड़ी
झटपट उस पर चढ़ कर ,सोचा जंग सुबह की जीत ही ली
बड़े जतन से , खींच खाच के बस के भीतर मेँ पहुंची
पहोंच के भीतर सोच रही थी , इस जंग में आखिर क्यों उत्तरी
पल भर का सफर किया जब , कुछ दूर ज़रा जब बस पहुंची
ख़राब बस को देख मेरी , तबियत ज़रा ज़रा बिगड़ी ………
सम्भाला खुद को मैंने , बड़े नाज़ो जतन कर के
दिल बेचारे ने सोचा , आखिर ये सुबह ही क्यों निकली ,
ऑटो ले कर स्टेशन पहुंची , बड़ी ही विकट थी परिस्थि
स्टेशन पर हूँ जान के दिल में ख़ुशी की लहर ज़रा दौड़ी
ट्रैन भी आई पल भर में , जैसे दिल को हो भाई
चढ़कर ट्रैन मे , मैंने सोचा इतने लोग है क्यों भाई
लोगो की जो भीड़ लगी थी ,हर डिब्बे में चढ़ने को
ये लो मुक्का , ये लो धक्का , हर शकस लगा था करने को
हम भी खड़े हुए थे , इन् धकखो की बारिश में
क्या करते आखिर हमको भी पहोचना था जल्दी दफ्तर
बड़ी ही मशकत, मेहनत करके आखिर पहुंची दफ्तर
सर चकयरा जब ये देखा , घडी ने ले लिया पूरा चकर
हुई हाज़िरी मेरी जम्म के , बड़े बाबू के दरबार में
फिर से हुई थी देरी मुझको , में बैठी मजधार मे
बैठी चेयर पर सोच रही थी , है क्या मज़ा इस जीने मे
आँखों मे सपने , दिल मे उमंगें , क्या खाक रहा है सीने में
फिर सोचा , ये जीवन पहिया रोज़ चलेगा रुक रुक कर
कभी ख़ुशी से , कभी नमी से जीवन की जओात चली हर पल
फिर निखरेगी सुबह मेरी , इस जीवन पथ पर बढ़ने को
फिर से शाम रंगी होंगी , वक़्त के बिस्तर पर सोने को
तमन्ना रचना के भव अच्छी है.शुरू में रचना सुन्दर तरीके से बढ़ी पर वाफ़ी में थकने लगी. थोड़ा शब्दों के क्रम इत्यादि में बदलाव करेंगी तो अति उत्तम निखार आ सकता है.
कृपया अब एक बार फिर पढ़े मैंने कुछ फेर बदल किया है शायद आपको अच्छ लगे
तमन्ना जी बाद की पंक्तियाँ थोड़ी बोझिल हो रही है……आवश्यक फेरबदल करिए…!
कृपया अब एक बार फिर पढ़े मैंने कुछ फेर बदल किया है शायद आपको अच्छ लगे