This poem is about the Stars..
“मेरे बच्चे मुझसे पूँछे,माँ तारे क्यों चमकते हैं।
इतने उजले इतने सफ़ेद, क्या वाशिंग मशीन में नहाते हैं।
साबुन की जगह क्या,ये सर्फ़ एक्सेल लगाते हैं।
उनकी प्यारी बातें सुनकर, मैं मंद मंद मुस्काई।
और उनको गोदी में बैठाकर,ये बात समझाई।
आसमान में चंदा मामा ने किया है, रात में भी उजियारा।
अपनी दूध सी चमक से, तारों को दे दिया है उजाला।
चाँदनी रात में तारे भी, टिम टिम कर चमचमाये।
और अपनी चमक सेआसमान में,सफ़ेद चादर फैलायें।
इसी वजह से ये इतने,उज्जवल और सफ़ेद नजर आये।
इनके प्यारे रूप में बच्चे,इतने मंत्र मुग्ध हो जाएं।
कि आसमान की ओर देखकर, तारों की गिनती गाएँ।
By: Dr Swati Gupta
तारों की चमक और बच्चों की मुस्कान देख कर दिल खुश हो जाता है, बच्चों द्वारा किये गए इस तरह के मासूम सवाल बहुत लुभाते हैं …………………………….. बहुत ही बढ़िया स्वाति जी
आपका तहेदिल से धन्यवाद सर!
स्वाति mam, नटखट सवाल और मनमोहक तारों को आधार बना एक खुबसूरत रचना लिखी है आपने….!
आपका बहुत बहुत आभार….Sir!
इस रचना में आपका ममतामयी मातृत्व बखूबी उभर कर आया है जो मंत्रमुग्ध करता है. स्त्री का ये गहना कितना अनमोल है
आपका बहुत बहुत धन्यवाद…Sir!