– मुझको भी दे दो ये जीवन , मे भी तेरा हिस्सा हूँ
मुझको को भी ममता दे दो , मे भी तेरा किस्सा हूँ
मुझको भी देखनी है दुनिया , मे इस दुनिया का हिस्सा हूँ
मुझको भी चाहिए ये खुशिया , मे इन् खुसियो का किस्सा हूँ
मे भी तेरी परछाई हूँ , तुझ मे से ही तोह आई हूँ
मे भी तोह तेरा सपना हूँ , तेरी आँखों मे जो रहता हूँ
क्या हुआ अगर मे लड़की हूँ , तू भी तोह एक लड़की है
हंस कर देख मेरी तरफ , मे भी तोह ममता की भूखी हूँ
मे वादा करती हूँ तुझे से , तेरे बेटे से ज्यादा प्यार करेंगी मे तुझको
मे वादा करती हूँ तुझ से , तेरे बेटे से ज्यादा साथ तेरा मे दूँगी
मुझे भी चाइये ये जीवन , मे भी तोह बेटे जैसी हूँ
मुझे भी चाहिए तेरी ममता , मे भी तोह तेरे जैसी हूँ
माँ , माँ बोल बोल कर , तुझे मे भी परेशान करूं
तेरे आँचल की छाया मे , मे भी कुछ पल आराम करूं
मेरे नन्हे हाथो को थाम कर , तू भी खुश हो जाएगी
बेटी बेटी कह कह कर , तू भी नाचे जाएगी
मुझको भी जीवन दे दे माँ , मे भी तोह तेरे जैसी हूँ
भावनात्मक रचना………
बेटी की विवशता को दर्शाती अच्छी रचना…..!