Happy mother’s day..
माँ जैसा प्यारा कोई नहीं,
अपने बच्चों में ममता लुटाने वाली,
उस की गोदी में आते ही दुःख मिटते सभी।
उसके जैसा ममतमयी कोई नहीं,
माँ जैसा प्यारा कोई नहीं।
बिन कहे वो समझे दिल की हर बात,
उसकी नजरों से छिपे न कोई जज्बात,
उसके जैसा ध्यान रखने वाला कोई नहीं।
माँ जैसा प्यारा कोई नहीं।
वो सहनशीलता की मूरत है प्यारी,
पर बच्चों पर संकट जब गहराता है,
उसके सब्र का बाँध टूट जाता है,
उसके जैसा सुरक्षा कवच कोई नहीं।
माँ जैसा प्यारा कोई नहीं।
बच्चों की खातिर अपना सब कुछ त्यागे,
उनकी ख़ुशी को ही अपना सब कुछ माने।
उसके जैसा त्यागमयी कोई नहीं।
माँ जैसा प्यारा कोई नहीं।
By:Dr Swati Gupta
सुन्दर भावात्मक रचना !
बहुत बहुत धन्यवाद। मीना जी
बहुत खूबसुरत भावात्मक रचना ।।
बहुत बहुत धन्यवाद। निवातियाँ डी.के. सर।
बहुत बहुत सुन्दर…..
बहुत बहुत धन्यवाद। babucm