Summer vacation brings lots of fun..
गर्मी आयी गर्मी आयी
छुटियों को भी साथ में लायी।
बच्चों के संग माँ ने भी छुट्टी है पायी।
नानी के घर जायेंगे, खूब मौज मनायेंगे।
मामा के संग पार्क में हम झूला झूलकर आयेंगे।
नानी के हाथ के लड्डू खाकर हम खूब इतराएंगे।
आइसक्रीम खाने की रोकटोक नहीं अब
ढेर सारी आइस क्रीम खाएंगे।
नाना के संग कार में बैठकर हर जगह घूमने जायेंगे।
इस तरह हम मस्ती करके अपनी छुट्टियां बिताएंगे।
By:Dr Swati Gupta
ऐसा मत करो…हमारा मन ललचा जायेगा वो सब खाने को….बहुत सुन्दर….बचपन के दिन…वो कागज़ कि कश्ती वो बारिश का पानी…जगजीत सिंह जी का गाया नहीं सुना तो सुनिये..आनंद आएगा…
सही बात है। बचपन के बारे में सोचते ही मन ख़ुशी से झूमने लगता है।
बचपन की याद दिलाती अच्छी रचना
आपका बहुत बहुत आभार। सुरेन्द्र नाथ सिंह जी।
आपका बहुत बहुत आभार। निवातियाँ डी. के.जी।
बच्चों के गुनगुनाने योग्य खूबसूरत बाल कविता !!
आपका बहुत बहुत आभार। निवातियाँ डी. के.जी।